Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

कांग्रेस समर्थित चेयरमैन के उम्मीदवार विनोद बंसल के चुनाव प्रचार ने पकड़ी रफ्तार




कांग्रेस समर्थित चेयरमैन के उम्मीदवार विनोद बंसल के चुनाव प्रचार दिन प्रतिदिन रफ्तार पकड़ता जा रहा है, उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह तथा समूह काग्रेस कार्यकर्ता लामबंद हो चुके हैं।

आज उनके चुनाव प्रचार के तहत उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ केवी सिंह ने वार्ड नंबर 16 में कांग्रेस समर्थित पार्षद पद के उम्मीदवार सुमित कुमार अनेजा के कार्यालय का उद्घाटन किया साथ ही जीटी रोड, चौटाला रोड पर डोर टू डोर जाकर मतदान करने की अपील की। डॉक्टर केवी सिंह ने वार्ड न 16 में आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि विनोद बंसल एक मिलनसार प्रवति के व्यक्ति है और उनका नगर परिषद में कार्य का लंबा तजुर्बा है जिसके चलते अगर वह चेयरमैन चुनाव जीते हैं तो डबवाली नगर परिषद के माध्यम से शहर का विकास पूरी रफ्तार पकड़ेगा। डॉ सिंह ने कहा कि विनोद बंसल को स्वयं पत्रकार बंधु व आम लोग भी टेक्निकल मैन के नाम से जानते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि विनोद बंसल चुनावों में विजई होकर डबवाली एक सेवक के रूप में जनता के हित में काम करेंगे। डॉ सिंह ने वार्ड नंबर 16 से कांग्रेस समर्थित पार्षद पद के उम्मीदवार सुमित अनेजा के विषय में कहा कि सुमित अनेजा एक विनम्र स्वभाव के मिलनसार व्यक्ति है और डबवाली की अनेक सामाजिक संस्थाओं में शामिल होकर डबवाली की सेवा कर रहे हैं। उन्हें आमजन से अपील की कि एक समाजसेवी को जीता कर नगर परिषद में भेजा जाए ताकि वह जनहित में काम कर सके।


विनोद बंसल ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें नगर परिषद में बतौर पार्षद काम करने का लंबा तजुर्बा है जिसके चलते अगर जनता उन्हें चेयरमैन पद की कलम सौंपती है तो वह उसे जनता के हित में चलाने का काम करेंगे और डबवाली के विकास के लिए दिन-रात प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने पार्षद रहते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह और हल्का विधायक अमित सिहाग के नेतृत्व में डबवाली के हित में अनेक प्रस्ताव पारित करवाकर डबवाली की आम जनता को सहूलियत देने के काम किए हैं।बांसल ने बताया कि आगे भी उनका प्रयास रहेगा कि वह चेयरमैन बनकर जनता की सेवा में लगे रहे।

विनोद बंसल ने कहा कि जनता का प्यार जिस प्रकार से उन्हें मिल रहा है उसके लिए वे उनके सदा ऋणी रहेंगे और समय आने पर वह इस का ऋण अदा करने का काम करेंगे।

Comments


bottom of page