रोहतक
बर्मिंघम कामनवेल्थ गेम्स में देश के लिए कांस्य पदक विजेता पहलवान पूजा सिहाग नांदल के पति अजय नांदल की शनिवार रात को संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। वह मेहर सिंह अखाड़े के समीप कार में दो अन्य पहलवान दोस्तों के साथ कार में पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान तीनों की तबियत बिगड़ी, जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पहलवान अजय की मौत हो गई जबकि अन्य दोनों पहलवान की हालत गंभीर है। इस मामले में सिविल लाइन और पीजीआइएमएस थाना पुलिस जांच कर रही है।
गढ़ी बोहर निवासी बिजेंद्र नांदल के पुत्र 30 वर्षीय अजय नांदल 2010 से पहलवानी कर रहे थे। कुश्ती के आधार पर ही उसकी सीआइएसएफ में नौकरी लग गई। अजय नांदल शनिवार को ही नौकरी करके घर लौटा था। शाम को वह अपने दो साथी पहलवान कारौर गांव निवासी रवि और हिसार के सुलतानपुर निवासी साेनू के साथ जाट कालेज स्टेडियम के समीप कार में पार्टी कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों ने पेय पदार्थ लिया था, जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी।
इसके बाद कार लेकर देव कालोनी में मेहर सिंह अखाड़े के समीप पहुंचे, जहां तबियत ज्यादा खराब होने पर निजी अस्पताल में गए, वहां अजय नांदल की मौत हो गई। सोनू को दिल्ली रेफर कर दिया गया जबकि रवि का इलाज
चल रहा है। उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। अजय नांदल के पिता बिजेंद्र किसान है जबकि मां सुनीता गृहणी है। अजय और पूजा ने 28 नवंबर 2021 को ही लव- मैरिज की थी, जिसमें दोनों के परिवारों की सहमति थी। इस मामले में अर्बन इस्टेट, सिविल लाइन और पीजीआइएमएस थाने की पुलिस जांच कर रही है।
अजय नांदल की मौत होने की सूचना मिली है। दो अन्य पहलवानों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। अभी मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है। संबंधित थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।
महेश कुमार, डीएसपी, रोहतक
पुलिस ने कार को कब्जे में लिया, आज करेंगे जांच
बर्मिंघम कामनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक विजेता पहलवान पूजा सिहाग नांदल के पहलवान पति अजय नांदल की मौत को लेकर पुलिस ने ड्रग्स की ओवरडोज का अंदेशा जताया है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने पहलवान अजय नांदल की कार को कब्जे में ले लिया है।
गढी बोहर गांव निवासी पहलवान अजय नांदल शनिवार शाम को ही घर पर पहुंचे थे। स्वजनों के मुताबिक अजय कुछ देर बाद ही अपनी कार लेकर रोहतक आ गया था। अजय के दोस्त गांव कारौर निवासी रवि और हिसार के सुलतानपुर निवासी पहलवान सोनू की भी अजय के साथ ही तबियत बिगड़ी गई। इससे यह स्पष्ट तो हो गया कि कोई पेय पदार्थ या ड्रग्स का तीनों ने सेवन किया है।
शराब व अन्य पेय पदार्थ होने की जानकारी नहीं मिली है। इससे लगता है कि कोई ड्रग्स का सेवन किया, जिसकी ओवर डोज से तीनों की तबियत बिगड़ गई। पुलिस ने कार की प्रारंभिक तौर पर जांच की तो शराब जैसा कोई पदार्थ कार में नहीं मिला।पुलिस ने गंभीरता को देखते हुए कार में कब्जे में ले लिया है ताकि रविवार को इसकी बारीकी से जांच करवाई जा सके। कार की जांच के बाद ही ड्रग्स या अन्य पदार्थ के होने की बात सामने आएगी। पुलिस भी इस बारे में कुछ भी
留言