सिरसा
कालांवाली में 16 जनवरी की शाम गैंगवार में गोलियां बरसा कर दो व्यक्तियों की हत्या करने के मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। तस्वीरों में आरोपी को गोलीबारी करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हत्यारोपी काले रंग की असेंट कार के पास खड़ा है और वहां से भाग रहे एक युवक पर ताबड़तोड़ फाइरिंग करता है। वहीं कार की दूसरी साइड में भी एक व्यक्ति खड़ा हुआ दिखाई देता है। गोलियां बरसाने के बाद दोनों उसी कार में सवार होकर वहां से फरार हो जाते हैं। बता दें कि गांव तख्तमल के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जग्गा सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस हत्याकांड की जिम्मेवारी ली है। पुलिस का दावा है कि इस आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा
गैंगवार को अंजाम देने के लिए तीन गाड़ियों का हुआ इस्तेमाल
सिरसा पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन ने बताया कि पुलिस को इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें दो लोग नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी की पहचान कर ली गई है। गैंगवार की जिम्मेवारी लेने वाला आरोपी जग्गा हिस्ट्रीशीटर है और उस पर करीब 15 मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि गोलीबारी में मारे गए दो व्यक्तियों का भी आपराधिक रिकॉर्ड है। यही नहीं घायल हुए दोनों व्यक्तियों पर भी कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि इस गैंगवार को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने तीन गाड़ियों का इस्तेमाल किया है। इनमें से दो गाड़ियां सीसीटीवी में नजर आ रही है, जबकि एक अन्य गाड़ी भी आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments