Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

कालांवाली डबल मर्डर मामले में मुख्य आरोपी जगसीर उर्फ जग्गा तख्तमल अपने साथी सहित गिरफ्त में


सिरसा

बीती 16 जनवरी को मंडी कालांवाली क्षेत्र में हुए डबल मर्डर मामले में पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी जगसीर उर्फ जग्गा तख्तमल तथा उसके एक अन्य साथी मिंधी पुत्र गुरचरण सिंह निवासी गांव बहमन कौर सिंह वाला, पंजाब को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है । इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने बताया कि सीआईए डबवाली की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर उन्हे राजस्थान क्षेत्र से गिरफ्तार किया है । उन्होंने बताया कि इस घटना के एक अन्य आरोपी बलकार उर्फ जगतार को भी हस्पताल से छूटी मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है । उन्होंने बताया कि अब तक पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी जग्गा तख्तमल सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त चार पिस्तौल तथा दो वाहन बरामद किए हैं, तथा जल्द ही वारदात में प्रयुक्त वाहन भी बरामद किये जाये गए । उन्होंने बताया कि इस घटना के अन्य आरोपीयों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है, जिन्हे शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने बताया कि बीती 16 जनवरी को हुए डबल मर्डर के मामले में थाना कालांवाली में विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने बताया कि वारदात को सुलझाने के लिए कुल 5 टीमों का गठन किया गया था । उन्होने बताया कि इस घटना के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने में सीआईए डबवाली पुलिस टीम के प्रभारी प्रेम कुमार तथा उनकी टीम के अन्य कर्मचारियों की विशेष भूमिका रही है जिस के लिये वे बधाई के पात्र है । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सीआईए डबवाली तथा अन्य पुलिस टीमो की सराहना कर उनकी पीठ थपथपाई । पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी जगसीर सिंह उर्फ जग्गा तक मल के खिलाफ करीब 15/16 अपराधिक मामले दर्ज है जबकि उसके दूसरे साथी मिंधी के खिलाफ कालांवाली थाना तथा पंजाब के अन्य थानों में करीब 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं । गौरतलब है कि इस घटना में दीपक उर्फ दीपू पुत्र सीताराम तथा विरेंद्र उर्फ देवेंद्र उर्फ दीपू पुत्र इकबाल सिंह निवासी कालावाली की मृत्यु हो गई थी । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में अमन दीप निवासी कालावाली की शिकायत पर कालावाली थाना में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की जांच जारी है, और जो भी इस मामले में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी जगसीर उर्फ जग्गा तख्तमल तथा उसके साथी मिंधी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर हत्या मे प्रयुक्त अन्य हथियार व वाहन बरामद किए जाएंगे तथा इस वारदात में संलिप्त अन्य लोगों के बारे में भी पुछताछ की जाएगी ।

Comments


bottom of page