किसानों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज
- News Team Live
- May 16, 2023
- 2 min read

डबवाली
सोमवार को डबवाली गांव में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में खेती-किसानी से जुड़ी समस्याओं को लेकर जाने वाले किसानों पर किए लाठीचार्ज के बाद पुलिस ने अब उनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने की डबवाली शहर थाना प्रभारी राजा राम की शिकायत पर शहर थाना में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस विभाग के एक विश्वनिय सूत्र मुताबिक सोमवार को ही डबवाली शहर थाना में रिपोर्ट लिखी गई थी। हालांकि इस मामले में पुलिस के अधिकारी आधिकारिक रूप से कुछ भी बताने से मना करते रहे। शहर थाना प्रभारी से बार- बार इस मामले में संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन पर बात करने से परहेज ही किया।
किसान नेता एस.पी. मसीतां मुताबिक पुलिस किसानों पर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है। हमारे भी ध्यान में आया है कि किसानों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है जबकि किसानों के पास न कोई काला झंडा था न ही उन्होंने नारेबाजी की थी। इसके बावजूद पुलिस के आला अफसरों ने शांतिपूर्वक बैठे किसानों पर लाठीचार्ज करवा दिया।
अधिकारियों ने किसानों को मुख्यमंत्री से मिलने से रोका और लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने किसान आंदोलन की रंजिश निकालने के लिए किसानों पर लाठियां बरसाईं।
लाठीचार्ज में घायल हुए किसानों ने एम. एल. आर. कटवाई है। ऐसे में पुलिस घायल किसानों पर समझौते का दबाव बनाने के लिए सरकारी कार्य में बाधा डालने की झूठी रिपोर्ट दर्ज कर रही है। मसीतां मुताबिक इंसाफ के लिए किसान कोर्ट का दरवाजा खटखटाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
इनको किया नामजद
राकेश फगोडिया निवासी चौटाला, एसपी मसीतां, राज रानी निवासी अलीकां, बीरो देवी सुंदर नगर डबवाली, राजेश लखुआना, मिटठू कंबोज राजपुरा, गुरचरण सिंह लोहगढ़, हाकम सिंह डबवाली, तरसेम लोहगढ़, राजा राम चौटाला, नंदलाल सकताखेड़ा, राकेश लखुआना, नत्थूराम भारूखेड़ा, रणजीत सिंह चट्ठा, तनुज तेजाखेड़ा, जसवीर सिंह अलीकां, खुशदीप सिंह व अन्य 15-20 के खिलाफ सरकारी कार्य में बांधा उत्पन्न करने का केस दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Comments