Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

किसान कल सुबह एनएचआई के प्लांट के गेट पर डेरा डालकर प्रदर्शन करेंगे

डबवाली के गांव अबुबशहर हाईवे पर एनएचएआई प्लांट के सामने किसानों का आज नौवें दिन पक्का मोर्चा जारी रहा है। मोर्चे पर आज एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विपुल गुप्ता, एनएचएआई के एसडीओ शैलेश बोहरा दोपहर 2:00 बजे डॉक्टर केवी सिंह के साथ धरना स्थल पर पहुंचे। प्रोजेक्ट डायरेक्टर के साथ किसानों की करीब 2 घंटे वार्ता हुई।

प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने वार्ता में माना की शुरुआत में गलत सर्वे होने के कारण अनियमितताएं आई है। दोबारा सर्वे करवा रहे है। प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने कहा की किसानों के अनुसार सिंचाई खाल बनाए जाएंगे किसानों ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि केवल आश्वासन पर आंदोलन स्थगित नहीं करेंगे। मोर्चे पर आज प्रोजेक्ट डायरेक्टर के साथ वार्ता बेनतीजा रही है। किसानों ने कहा कि कल सुबह सैकड़ों किसान नौजवान एन एच आई के गेट पर डेरा डालकर प्रदर्शन करेंगे। आज मोर्चे पर डाॅ केवी सिंह,राकेश फगोडि़या,जसवीर भाटी,दयाराम उलाणिया,मोहनलाल,भाभू, निशांत भाभूं, भूप सिंह सहारण चौटाला और सैकड़ों किसान नौजवान उपस्थित रहे।

Comments


bottom of page