आंधी तूफान और गरमी ने भी हौंसले के साथ खड़ी रही जनता
डबवाली। हरियाणा प्रदेश की राजनीतिक में बदलाव लाने के लिए धर्मनगरी कुरूक्षेत्र में आयोजित की गई आम आदमी पार्टी की विशाल रैली में पहुंचने वाले हर व्यक्ति की लग्र और चाहत को देखते हुए ऐसा जनसैलाब उमड़ा की आंधी-तूफान,बारिश और गर्मी का कहर भी बाधा उत्पन्न नहीं कर पाया। यह बात आम आदमी पार्टी के हरियाणा किसान सैल डबवाली के अध्यक्ष दर्शन सिंह सरंा ने हजारों की संख्या में सिरसा जिला से रैली में पहुंचे लोगों को आभार व्यक्त करते हुए जारी पे्रस विज्ञप्ति में कहे। उन्होंने कहा कि कुरूक्षेत्र रैली में उमड़े भारी जनसैलाब ने जहां आम आदमी पार्टी के प्रति आमजन का रूझान दिखाई दिया तो वहीं कांग्रेस की फतेहाबाद रैली के साथ सत्तारूढ़ दल भाजपा की ओढ़ा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की विकास रैली पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठता के प्रतीक अरविंद केजरीवाल ने रैली के माध्यम से हरियाणा में आने वाले परिवर्तन के प्रति आगाह किया, जिसे आमजन स्वीकार किया कि ओ वाले समय में केजरीवाल व डा. अशोक तंवर के नेतृत्व में प्रदेश की राजनीति में भारी परिवर्तन आने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। दर्शन सिंह सरां ने कहा कि उनके साथ डबवाली हल्के से सैंकड़ों लोग रैली स्थल में पहुंचे और पार्टी की नीतियों पर अपनी मोहर लगाई। उसके लिए भी आभार व्यक्त करते हैं। संरा ने बीते कल पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला की हत्या पर शोक व्यक्त किया और कहा कि पंजाब सरकार से अनुरोध करेंगे प्रदेश में कानून व्यवस्था का सुधार करें और हत्यारापियों का जल्द गिरफ्तार करे आमजन में विश्वास पैदा किया जा सके। उन्होंने गायककार सिद्धू के निधन पर उनके परिवार के प्रति गहरी संवेनदना व्यक्त की है।
फोटा संलग्र है।
Comments