डबवाली।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व सिरसा लोकसभा अध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप सिंह गदराना ने शनिवार की बाद दोपहर दिल्ली स्थित कार्यालय में बुलाई गई बैठक में शिरकत की।
इस बैठक की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने की। बैठक में उपस्थित वरिष्ठ नेताओं, लोक सभा एवं जिला अध्यक्षों को संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया, वहीं उन्होंने आम आदमी पार्टी की जनहितेषी व कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विस्तृत चर्चा की। इस मौके एडवोकेट कुलदीप सिंह गदराना ने उन्हें विश्वास दिलाया की वह अपने लोकसभा क्षेत्र में बिजली अभियान चलाए हुए हैं, इसके अलावा पार्टी की जनहितेषी नीतियों से आमजन को अवगत करवा रहे हैं। गदराना ने कहा कि आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं के कुशल मार्गदर्शन व गाईडलाईन के अनुसार सभी कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचाने में लगे हुए हैं। इस मौके हैप्पी रानियां जिला प्रधान सिरसा, गुरविंदर सिंह जिला प्रधान फतेहाबाद सहित कई अन्य आप नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments