Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

कृभको द्वारा जैव उर्वरक प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन


डबवाली

देश भर में आजादी की 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव तथा किसानो में जैविक खेती के रुझान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देश की अग्रणी सहकारी उर्वरक संस्था कृभको द्वारा स्थानीय अनाज मण्डी में दि मसीतां को-ऑपरेटिव मल्टीपरपज सोसायटी के प्रांगण में किसानो के हितार्थ जैव उर्वरक प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन. के भादू महाप्रबंधक (रिटायर्ड) कृभको थे । कृषि विभाग से राजेश बिश्नोई ने कपास फसल में कीटों व बीमारियों की रोकथाम हेतु जानकारी दी। खण्ड कृषि अधिकारी ओम प्रकाश (रिटायर्ड) ने सन्तुलित उर्वरकों के प्रयोग पर बल दिया। इस मौके पर जुबीलेन्ट कंपनी के प्रतिनिधि प्रदीप कुमार ने फसलों में सुपर फास्फेट (रामबाण) के प्रयोग व महत्व बारे जानकारी दी। कृभको के वरिष्ठ प्रबंधक (विपणन)वी.पी. मल्हान ने भी रासायनिक उर्वरकों का मृदा परीक्षण के आधार पर संतुलित तरीके से प्रयोग की सलाह दी। आर के शर्मा, वरि प्रबंधक कृभको ने कृभको उत्पादों व उसके लाभ बारेे बताया।


इस मौके पर दि मसीता को-ऑपरेटिव मल्टी परपज सोसायटी के अध्यक्ष हेमंत भादू ने कार्यक्रम में मौजूद किसानों का स्वागत किया तथा समिति द्वारा किसानों को दी जा रही सुविधाओं व उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

इस मौके पर कृभको आम सभा के डेलिगेट महेन्द्र भादू ने मृदा व पानी परीक्षण के महत्व की जानकारी दी तथा उपस्थित किसानों का कार्यक्रम में आने पर विशेष तौर पर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन. के भादू महाप्रबंधक (रिटायर्ड) ने किसानो को जैविक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया तथा अन्धाधुंध रसायनिक खादों के इस्तेमाल से बचने की सलाह भी दी। कृभकों द्वारा जैविक खेती को बढ़ावा व किसानों को जागरूक करने के उपलक्ष्य में जैव उर्वरक (तरल) निशुल्क एक लिटर प्रति किसान को वितरित किया गया।



Comments


bottom of page