Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

कोरोना-19 की गलत रिपोर्ट देने पर शिव पेथौलॉजी खिलाफ मामला दर्ज


डबवाली।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जब पूरा विश्व इसकी चपेट में था ओर मानवता कराह रही थी। हर आदमी अपने सामर्थय से बढ़कर कोरोना महामारी की रोकथाम एवं दूसरों की मदद के लिए दिनरात एक कर रहे थे एवं मेडिकल स्टाफ अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना से ग्रस्त मरीजों की सेवा संभाल एवं उनकी जान बचाने का भरसक प्रयास कर रहे थे। वहीं डबवाली के समाज सेवा में अग्रणी रोशन लाल गर्ग के परिवार को पंजाब क्षेत्र में स्थापित एक लैब संचालक व वहां कार्यरत्त एक डाक्टर द्वारा कोविड-19 की गई फर्जी एवं झूठी रिपोर्ट का खामियाजा परिवार के मुखिया श्री रोशन लाल गर्ग एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमति सावित्रि देवी गर्ग को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा।

उपरोक्त मामले की जानकारी देते हुए पीडि़त परिवार के सदस्य समाजसेवी दीपक गर्ग ने बताया कि विगत कोरोना काल की दूसरी लहर में अपनी भाभी मीनाक्षी पत्नी अशोक कुमार का सिविल अस्पताल मंडी डबवाली से कोविड-19 का आरटीपीसीआर टेस्ट 21 अप्रैल 2021 को करवाया। सिविल अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि हमारी रिपोर्ट करीब चार से पांच दिन बाद आती है, कुछ मिनटों के अंतराल के बाद मैंने पंजाब क्षेत्र के किलियांवाली में स्थापित शिव पैथोलोजी लेब से संपर्क कर उनसे अपनी भाभी मीनाक्षी का कोविड-19 एवं रक्त के अन्य टेस्ट हमारे निवास स्थान पर करवाएं। शिव पैथोलोजी लेब द्वारा उसी दिन रिपोर्ट नेगेटिव दी गई जबकि चार पांच दिन बाद सिविल अस्पताल मंडी डबवाली ने रिपोर्ट पॉजिटिव दी। शिव पेथौलाजी लेब द्वारा दी गई गलत एवं फर्जी रिपोर्ट के कारण हमारे संयुक्त परिवार में कोरोना महामारी फैल गई एवं पूरा परिवार कोरोना ग्रस्त हो गया। भीषण परिस्थितियों में सभी का इलाज करवाया गया एवं मेरे माता-पिता जोकि स्वस्थ जीवन जी रहे थे, गलत व फर्जी कोविड-19 की रिपोर्ट के कारण कोरोना ग्रस्त हो गए और अस्पताल में इलाज के दौरान मेरे माता-पिता का देहांत हो गया।

8 मई 2021 को निजी हस्पताल में कोरोना के इलाज के दौरान सिरसा में देहांत हो गया और उनकी रस्म क्रिया के दिन 19 मई 2021 को सांय काल कोरोना के इलाज के दौरान हस्पताल में मेरी माता जी का देहांत हो गया। शिव पेथौलॉजी लेब के मालिक शिव भगवान एवं लेब पर कार्यरत्त डा. गुरप्रीत कौर सेठी को भली भांति जानकारी थी कि वह मीनाक्षी पत्नी अशोक कुमार की कोविड-19 की गलत रिपोर्ट दे रहे हैं। इस रिपोर्ट के कारण देश में फैली महामारी कोविड-19 की बीमारी अन्य लोगों में भी फैल सकती है, इस महामारी के फैलने से मौत भी हो सकती है। इसके बावजूद दोनों ने पैसे के लालच में मिली भगत कर गलत एवं फर्जी रिपोर्ट को उचित व जायज दिखाते हुए मुझे दी। इस फर्जी व गलत रिपोर्ट की शिकायत मैंने प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं हरियाणा सरकार चंडीगढ़ एवं अन्य विभागों को भेजी थी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मेरी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मेरी शिकायत को जांच हेतु सिविल अस्पताल मंडी डबवाली में भेजा जहां पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. एमके भादु ने चार डॉक्टरों का पैनल बनाकर जांच करवाई। इसके बाद इस मामले की जांच सीएमओ श्री मुक्तसर साहिब पंजाब ने भी चार डॉक्टरों का पैनल बनाकर करवाई। जिसमें दोनों राज्यों की जांच कमेटी ने मेरे द्वारा की गई शिकायत को तथ्यों सहित सही पाया।

पीडि़त परिवार के सदस्य दीपक गर्ग ने बताया कि इन सभी रिपोर्ट ओर तथ्यों को लेकर उपरोक्त दोनो दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने हेतु दरखास्त देकर पुलिस अधीक्षक सिरसा से मिला और आरोपियों की शिकायत करते हुए कहा कि उपरोक्त अपने पैशे के प्रति नैतिक व उचित नहीं है। आरोपीगण की साजिश के कारण डॉक्टरी पेशे के विपरित केवल लालच वश बनाई गई गलत एवं फर्जी रिपोर्ट के कारण प्रार्थी व उसके परिवार को गहरा मानसिक, आर्थिक एवं शारीरिक तौर पर कभी न पूरा होना वाले नुकसान हुआ है। जिसके लिए शिवभगवान एवं डॉ. गुरप्रीत कौर सेठी सीधे तौर पर जिम्मेवार है अत: इनके खिलाफ फर्जी एवं गलत रिपोर्ट तैयार करने एवं कोरोना महामारी फैलाने व मेरे माता पिता की मृत्यु के दोष के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई कर इंसाफ की मांग की। जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने शहर थाना डबवाली पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए। शहर थाना पुलिस द्वारा जांच उपरांत लेब मालिक शिव भगवान एवं डा. गुरप्रीत कौर सेठी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दिया है।

Comments


bottom of page