महाराष्ट्र के ठाणे में एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया। दरअसल, यहां शुक्रवार की सुबह एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने कॉलेज की एक स्टूडेंड के साथ सरेराह छेड़छाड़ की इतना ही नहीं उसने लड़की को जबरन ऑटो में भी बिठाने की कोशिश की जब इस पर लड़की नहीं मानी तो ड्राइवर उसे चलते ऑटो में करीब 500 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
घटना ठाणे में शुक्रवार सुबह 6 बजकर 45 मिनट की है जब पीड़िता कॉलेज जा रही थी। इस दौरान बीच रास्ते में ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसके साथ छोड़छाड़ शुरू कर दी।जानकारी देते हुए वरिष्ठ निरीक्षक जयराज राणावारे ने बताया कि रास्ते में खड़े ऑटो ड्राइवर ने उस पर गंदे कमेंट्स किए, जब लड़की ने आपत्ति जताई तो आरोपी उसका हाथ पकड़कर ऑटो में खींचने की कोशिश की और जब लड़की ऑटो में नहीं बैठी तो ड्राइवर उसे चलते ऑटो में करीब 500 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। वरिष्ठ निरीक्षक ने कहा कि इस मामले में ऑटो चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऑटो ड्राइवर अभी भी फरार है और उसे पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया है। मामले में साकेत पुलिस थाने में उसी दिन आईपीसी की धारा 354, 509 और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी थी।
Commentaires