हरियाणा में हिसार के हांसी की अग्रवाल कॉलोनी में एक मकान के बाहर खड़ी गाड़ी के चोर चारों टायर निकाल ले गए। मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार कार मालिक ऋषभ सिंगला ने बताया उन्होंने शनिवार शाम साढ़े छह बजे गाड़ी वॉशिंग करवाकर अपने मकान के पास खड़ी करी थी। सुबह लोगों ने टायर चोरी होने की जानकारी दी। इस पर वह गाड़ी के पास पहुंचे, वहां देखा तो टायर गायब मिले। चोर टायर के साथ साथ रिम भी उतार कर ले गए हैं।
चोरों ने देर रात इस वारदात को अंजाम दिया। चोरी करते समय चोरों ने कार को ईंटों की स्पॉट देकर उठाया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
Comments