डबवाली।
गंगा व अबूबशहर में नशा तस्करी करने वालों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया। पुलिस ने एक साथ यहां कई घरों में दबिश देकर घर का कोना कोना छाना। पुलिस की ये कार्रवाई डीएसपी कुलदीप सिंह बेनीवाल के नेतृत्व में चलाई गई।
डबवाली सदर थाना प्रभारी एसआई देवीलाल ने बताया कि पुलिस की 8 टीमों का गठन कर दोनों गांवों गंगा व अबूबशहर में नशा तस्करी में संलिप्त लोगों के घरों पर रेड करके उनके घरों की तलाशी ली गई है। वहां के मेडिकल स्टोरों को भी चेक किया गया। स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी भी दवा विक्रेता ने नशीली प्रतिबंधित दवा बेचने का कार्य किया तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दूसरे व्यक्ति के लाइसेंस पर मेडिकल स्टोर चलाने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही होगी।
उन्होंने बताया कि दोनों गांवों में सर्च अभियान के दौरान गांव के लोगों से आह्वान किया गया है कि अगर कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार के नशे के कारोबार में शामिल है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। नशे का कारोबार करने लोगों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा।
Comments