Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

गांव चौटाला की ढाणी में एक व्यक्ति ने की अपनी ही रिवाल्वर से हत्या जाने पूरा मामला


डबवाली। गांव चौटाला की सिखा वाली ढाणी में एक व्यक्ति ने अपनी ही लाईसेंसी बंदूक से स्वयं को गोली मारकर आत्म हत्या कर ली। मिली जानकरी के अनुसार ढ़ाणी सिखा वाली निवासी गुरप्यास सिंह अपने घर में ही अपनी लाईसेंसी 12 बोर की बंदूक से सीने में गोली मार ली।

गोली चलने की आवाज सुनने व चिखने की आवाज सुनने के उपरांत जब उनके परिजनों ने उसे इस हालत में देखा तो घायल

अवस्था में तुरंत गांव चौटाला के सीएचसी लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद चौटाला पुलिस को सूचित किया। पुलिस मृतक के मौत के कारणों को जानने के लिए उनके परिजनों से बयान ले रही है। बताया जाता है कि मृतक गुरप्यास सिंह के दो बेटे हैं और बड़ा लडक़ा हरप्रीत सिंह उसके साथ रहता है जबकि छोटा बेटा मनप्रीत सिंह घर से अलग रहता है। पुलिस सभी एंगलों से मौत के कारण पता लगाने का प्रयास कर रही है। बाकी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।







Comments


bottom of page