गांव डबवाली में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
- News Team Live
- Apr 6
- 1 min read

डबवाली।
गांव डबवाली स्थित केयर प्लस क्लिनिक एवं प्राइम हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में गांव डबवाली की ग्राम पंचायत के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर गांव के जोगेवाला रोड पर रविदास धर्मशाला में लगाया गया, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
इस शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर और हीमोग्लोबिंग जैसी सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण सुविधाएं प्रदान की गईं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच कर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जरूरी सलाह दी।
शिविर में पहुंचे डॉक्टर प्रणीत सिंह बराड़ एवं डॉक्टर मनजीत कौर ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण और जरूरतमंद लोगों को समय पर स्वास्थ्य जांच की सुविधा देना है। उन्होंने आगे कहा कि अस्पताल भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन करता रहेगा।
स्थानीय लोगों ने अस्पताल द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे शिविर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हैं और शुरुआती चरण में बीमारियों की पहचान में मदद करते हैं।
Comments