Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

गांव हस्सू में मर्डर के पांच दिन बाद परिजनों ने किया शव का अंतिम संस्कार, चार आरोपी गिरफ्तार



कालांवाली

गांव हस्सू में बीते सोमवार देर शाम को हस्सू निवासी जगराज की गोली मार हत्या किए जाने के पांच दिनों बाद परिजनों ने उसके शव का अंतिम संस्कार किया है। वहीं पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए हत्या के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। जिसके बाद पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दे रही है।

पुलिस ने हत्या के मामले में सुखा, विक्की, जश्न और काका को गिरफ्तार किया है। बता दें कि बीते सोमवार देर शाम को हस्सू के पास ही गांव के कई लोगों ने मिलकर जगराज की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद उसकी पत्नी गुरविंद्र कौर ने 14 लोगों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने 14 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। ऐसे में गांव के ही एक व्यक्ति ने मृतक जगराज की पत्नी द्वारा उस पर गोली चलाने का आरोप लगा पुलिस को मामले की शिकायत दी थी। गांव निवासी सिकंदर सिंह के पैर में गोली लगी थी। जिसके बाद पुलिस ने गांव निवासी सिकंदर सिंह के बयान पर गुरविंद्र कौर पर गोली चलाने की धारा लगाकर मामला दर्ज किया था। ऐसे में बीते मंगलवार को मृतक के परिजनों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया था।

जाम लगाए जाने के बाद पुलिस ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन इसके बाद बुधवार को फिर से मृतक के परिजनों ने जगमालवाली के पास रोड जाम कर दिया और मृतक की पत्नी पर दर्ज हुए मामले को वापस लेने की मांग रखी थी। लेकिन पुलिस ने डॉक्टर की रिपोर्ट आने के बाद ही जांच को आगे बढ़ने की बात कही। ऐसे में मृतक के परिजनों ने कहा कि जब तक डॉक्टर की जांच रिपोर्ट नहीं आती तब तक वह मृतक के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। ऐसे में शुक्रवार को डीएसपी यादराम ने मृतक के परिजनों से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि जांच के दौरान जो भी रिपोर्ट आई वह उसके आधार पर कार्रवाई करेंगे। जिसके बाद परिजन मान गए और शुक्रवार दोपहर बाद मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।कालांवाली थाना प्रभारी चांद सिंह के अनुसार मृतक की पत्नी पर मामला दर्ज किया गया था। जिसकी रिपोर्ट अभी आनी है। रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी। वहीं हत्या करने मामले के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।


Comments


bottom of page