Breaking News
top of page

गाय को राष्ट्रीय पशु बनाने को लेकर रोहतक से संसद तक नंगे पांव यात्रा, सपना चौधरी ने दिया समर्थन


रोहतक:

गाय को राष्ट्रीय पशु बनाने की मांग को लेकर गो रक्षा दल के जिला अध्यक्ष द्वारा महम से दिल्ली स्थित संसद भवन तक नंगे पांव निकाली जाने वाली यात्रा को हरियाणवी डांसर व लोक गायक सपना चौधरी ने भी समर्थन दिया है। सपना चौधरी ने एक वीडियो जारी कर रमेश का समर्थन करने की अपील की है। बता दें कि रमेश अपनी यात्रा की शुरुआत रविवार को महम के चौबीसी चबूतरे से करेंगे। सपना चौधरी ने लोगों से इस यात्रा में शामिल होने की अपील की है।



गो रक्षा दल के जिला अध्यक्ष रविवार को होंगे रवाना


बता दें कि गो रक्षा दल के रोहतक जिला अध्यक्ष रमेश उर्फ मेशा तीतर ने पहले ही इस यात्रा की घोषणा कर दी थी। उनका कहना है कि इस यात्रा के जरिए वे गाय के हक के लिए आवाज बुलंद करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत में गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिए। रमेश ने बताया कि नंगे पांव यात्रा करने के पीछे उनका मकसद है कि समाज के अन्य लोग भी गाय के हक के लिए शुरू की गई इस मुहिम का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि सरकार को गाय की रक्षा के लिए उचित कदम उठाने चाहिए। गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाने से गाय की रक्षा अच्छी प्रकार हो पाएगी।

Comentarios


bottom of page