Breaking News
top of page

गिरोह से 8 मोटरसाइकिल, 2 एक्टिवा व एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद



मोगा पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोहों को काबू करने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत कोटईसे खां पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्यों को काबू कर उनसे चोरी के मोटरसाइकिल, स्कूटी तथा बुलेट मोटरसाइकिल बरामद किया

इस संबंध में डी.एस.पी. धर्मकोट रविन्द्र सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना के निर्देशों पर थाना कोटईसे खां के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरविन्द्र सिंह भुल्लर व सहायक थानेदार चरनजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बलखंडी पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि गुरजंट सिंह उर्फ शैंटी, जग्गा सिंह, गुरसिमरन सिंह सुमना, गुरप्रीत सिंह प्रीत व आकाशदीप सिंह आकाशी सभी निवासी गांव चिराग शाहवाला मोटरसाइकिल चोरी करते है। वे चोरी के मोटरसाइकिलों पर इलाके में घूम रहे हैं। वे मोटरसाइकिल व अन्य वह चोरी करने के बाद उसे बेच देते हैं। इस पर पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी कर जग्गा सिंह, गुरसिमरन सिंह सुमना, गुरप्रीत सिंह प्रीत व आकाशदीप सिंह काशी को काबू कर लिया जबकि गुरजंट सिंह उर्फ शैंटी काबू नहीं आ पाया

पुलिस ने उक्त गिरोह से 8 मोटरसाइकिल, 2 एक्टिवा व एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद किया। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना कोटईसे खां में मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी इंस्पैक्टर गुरविन्द्र सिंह भुल्लर ने कहा कि आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा।

Comments


bottom of page