Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

गीदड़ खेड़ा में रक्तदान शिविर एवं पौधारोपण कार्यक्रम में 76 यूनिट रक्तदान


डबवाली।

गांव गीदड़ खेड़ा में शहीद भगत सिंह यूथ क्लब व डेरा प्रेमी और ग्राम पंचायत की ओर से रविवार को पहला रक्तदान शिविर एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में 76 यूनिट रक्तदान हुआ। आयोजक समिति प्रधान अमन सिंह मान व सतपाल प्रेमी ने बताया कि गांव में राजकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से पहला रक्तदान शिविर व पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रक्तदान शिविर का समय सुबह 9 बजे से 2 बजे तक रहा। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में रक्तदान और पर्यावरण संरक्षण के सहयोग के लिए ब्लड डोनेट करने वाले लोगों को फलदार पौधे भी वितरित किए। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में रक्त केंद्र जिला नागरिक अस्पताल सिरसा ब्लड बैंक की टीम जिसमें सीटीओ करनैल सिंह, ओमप्रकाश, गीता रानी, मलूक सिंह ने पहुंचकर रक्त एकत्रित किया। रक्तदान शिविर में 76 यूनिट रक्तदान हुआ जिसमें गांव व आस पास के गांवों से लोगों ने पहुंचकर रक्तदान किया‌। उन्होंने बताया कि शिविर में सभी वर्ग के लोग शामिल हुए और गांव को हरा-भरा बनाने रक्तदान से जनसेवा करने तथा शिक्षा खेल और समाज सेवा के प्रकल्प को आगे बढ़ाने पर भी सामूहिक फैसला लिया गया। इस मौके पर योगाचार्य कुलविंदर चहल, जसविंदर चहल, हरदीप सिंह मट्टदादू, जोगिंद्र सिंह, अमीलाल, सुल्तान, रमनदीप सिंह, कृष्ण कुमार, गुरविंदर सिंह, सुरेंद्र कुमार, रघुवीर सिंह, जसपाल सिंह, गुरसेवक सिंह, खुशदीप सिंह, अवतार सिंह व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।


रक्तदान शिविर में 15 लोगों ने किया पहली बार किया ब्लड डोनेट-----

ग्रामीण हर्ष, जसविंदर चहल, पवन कुमार, नवदीप सिंह, वीर सिंह व अन्य ने बताया कि उन्होंने पहली बार शिविर में रक्तदान किया है उन्हें बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि अब वह हर बार कैंप में ब्लड डोनेट किया करेंगे और सभी को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्तदान महादान कहा जाता है इससे किसी की जिंदगी बच सकती है।

Comments


bottom of page