Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

गेहूं चोरी करने की मिली फिल्मी स्टाइल में सजा, वीडियो हो रहा वायरल

श्री मुक्तसर साहिब :ट्रक से गेहूं के गट्टे चोरी करने पर चोर को सबक सिखाने के लिए चालक उसे फिल्मी स्टाइल में ट्रक के आगे बांधकर ट्रक को शहर में घुमाता रहा। बाद में उसे पुलिस के हवाले सौंप आया। इस घटना का वीडियो भी वाट्सएप ग्रुपों में वायरल हो गया है।



रविवार देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गेहूं के गट्टे चोरी करने पर चोर को ट्रक के आगे बांधकर एक व्यक्ति थाने ले जाता दिख रहा है। कुछ लोग ट्रक को रोककर घटना संबंधी पूछते हैं तो साथ बैठा व्यक्ति बताता है कि इस व्यक्ति ने ट्रक से गेहूं के 2 गट्टे चोरी किए थे। जिसे वे इस तरह बांधकर थाने ले जा रहा है। उधर, इस संबंध में जब डी.एस.पी. जगदीश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Comments


bottom of page