Breaking News
top of page

गैर मान्यता स्कूल, जल्द नोटिस जारी करेगा विभाग School name List




टोहाना

 हरियाणा में गैर मान्यता स्कूलों पर गाज गिरने वाली है, ऐसा इसलिए क्योंकि शिक्षा विभाग की सख्ती के बाद भी फतेहाबाद में गैर मान्यता प्राप्त प्राइमरी और मिडिल स्कूल चल रहे हैं। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा बीईओ कार्यालय के जरिए करवाए गए सर्वे में खुलासा हुआ है कि जिले में 41 और टोहाना में 7 गैर मान्यता प्राप्त स्कूल चल रहे हैं।

मौलिक शिक्षा विभाग अब इन स्कूलों को नोटिस जारी करेगा। इसके अलावा निदेशालय को भी रिपोर्ट भेजी जा रही है। निदेशालय स्तर पर इन स्कूलों में दाखिला नहीं करवाने को लेकर सार्वजनिक सूचना भी जारी होगी।

मान्यता के बिना नहीं होगा दाखिला

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने इन स्कूलों में दाखिले रोकने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को निर्देश जारी किए हैं। ये निर्देश दिए गए हैं कि जब तक संबंधित स्कूल मान्यता नहीं ले लेते हैं तब तक दाखिला न किया जाए। हालांकि जिला मौलिक शिक्षा विभाग कार्यालय नया सत्र शुरू होने के बाद 23 दिन बाद जागा है।

अधिकतर स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया भी हो चुकी है। अहम बात ये है कि फतेहाबाद, भूना और टोहाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा गैर मान्यता प्राप्त प्राइमरी और मिडिल स्कूल चल रहे हैं। इसके अलावा फतेहाबाद और रतिया क्षेत्र में कई निजी स्कूल संचालक ऐसे है, जिन्होंने अनुमति लेकर स्कूल बना लिया, लेकिन मान्यता मिलने से पहले ही कक्षाएं शुरू कर दी है। इसमें फतेहाबाद का पैरामाउंट कॉन्वेंट स्कूल भी शामिल है, जिसकी मान्यता संबंधित फाइल अंडर प्रोसेस है। इन स्कूलों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी है।



जिले में चल रहे गैर मान्यता प्राप्त स्कूल-

  • एसडी पब्लिक स्कूल, हंसेवाला

  • किडी विंकस प्ले स्कूल, टोहाना

  • ब्लूमिंग प्लावर प्ले वे स्कूल, टोहाना

  • बेबी हाउस, टोहाना

  • जय सरस्वती पब्लिक स्कूल, दमकौरा रोड टोहाना

  • श्रीचेतन्य टेक्नो स्कूल, डांगरा

  • गुरु नानक पब्लिक स्कूल, लोहाखेड़ा

  • शांति निकेतन पब्लिक स्कूल, टोहाना

  • गोल्डन लाइफ पब्लिक स्कूल, गोरखपुर।

  • डीएवी पब्लिक स्कूल, नाढोडी रोड भूना

  • नव ज्योति पब्लिक स्कूल, नजदीक बिजली बोर्ड भूना

  • डॉ. बीआर आंबेडकर सी.से. स्कूल, गांव डूल्ट

  • ग्रॉविंग स्टार लर्निंग प्वाइंट, बोस्ती

  • जेबीआरडी भट्टू, भट्टू

  • लिटिल एंजेल, बुआन

  • ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल, बुआन

  • मदर गलोरी स्कूल, सनियाना

  • सरस्वती मिडिल स्कूल, सनियाना

  • कृष्णा पब्लिक स्कूल, ढाणी गोपाल

  • संस्कार प्ले स्कूल, पीली मंदोरी

  • शिव पब्लिक स्कूल, पीलीमंदारी

  • अमर पब्लिक स्कूल, ढांड

  • मुस्कान स्कूल, भट्टू मंडी

  • पिंक सिटी पब्लिक स्कूल, भोड़िया खेड़ा

  • आरके किंडम कॉवेंट प्ले स्कूल, भोड़िया खेड़ा

  • मदर केयर कॉन्वेंट स्कूल, दरियापुर

  • आदर्श टयूटोरियल, गांव करनौली

  • आइडियल स्कूल, फतेहाबाद

  • दि गागा कॉवेंट स्कूल, हिजरावां कलां

  • सर्व जन नटखट प्ले स्कूल, दौलतपुर

  • श्रीभगवान दास पब्लिक स्कूल, चिंदड

  • पिंक सिटी सीएससी बाल विद्यालय, मताना

  • जीटीबीवीएम प्ले स्कूल, बीघड़

  • लिटिल स्टेप प्ले स्कूल, बीघड़

  • समर्पण मोनटेसरी, बीघड़

  • सरस्वती स्कूल, कुम्हारिया

  • सरस्वती स्कूल, खाराखेड़ी

  • किड्स जोन पब्लिक स्कूल, हड़ोली

जिला शिक्षा विभाग तीन स्कूलों की सूची पहले कर चुका है जारी

जिला शिक्षा विभाग कार्यालय ने तीन स्कूलों की सूची सत्र शुरू होने से पहले ही सार्वजनिक कर दी थी और हाई और सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं में दाखिले न करवाने की अपील की गई थी। जिसमें भूना खंड के दो और फतेहाबाद खंड का एक स्कूल शामिल है।    

कई स्कूलों के पास कम कक्षाओं की मान्यता

शिक्षा विभाग के संज्ञान में ये भी आया है कि कई निजी स्कूलों के पास कम कक्षाओं तक मान्यता है जबकि दाखिले बड़ी कक्षाओं के भी किए जा रहे है। अगर किसी स्कूल के पास आठवीं तक मान्यता है तो कक्षा दसवीं और बारहवीं के भी दाखिले किए जा रहे हैं। ये स्कूल दूसरे स्कूल में नाम चला कर खुद कक्षाएं लगा रहे है।

क्या कहती है सर्वे रिपोर्ट ?

खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा सर्वे करवाया गया था कि कितने स्कूल ऐसे हैं, जो बिना मान्यता के चलते रहे हैं जिले में करीब 41 और टोहाना में 7 स्कूल मिले है, जो बिना मान्यता चल रहे हैं। इन स्कूल संचालकों को नोटिस जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभिभावक इन स्कूलों में दाखिले न होने दें, जब तक मान्यता नहीं ली जाती है। 




Comments


bottom of page