Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

गैस सिलिंडर 350 महंगा,जनता पूछ रही है-अब कैसे बनेंगे होली के पकवान,


कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार द्वारा बढ़ाए गए घरेलू रसोई गैस के दामों को लेकर चिंता जताई है। खरगे ने ट्वीट कर कहा कि घरेलू रसोई गैस सिलिंडर के दाम 50 बढ़ाए. कमर्शियल गैस सिलिंडर 350 महंगा। जनता पूछ रही है…अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फरमान?


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर और वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि ‘लूट के फरमान' कब तक जारी रहेंगे। खरगे ने ट्वीट किया, “घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े, वाणिज्यिक गैस सिलेंडर 350 रुपये महंगे हुए। जनता पूछ रही है-अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फरमान?” कांग्रेस अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा, “मोदी सरकार में लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान!”


उल्लेखनीय 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बुधवार को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई। दिल्‍ली में अब घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,103 रुपये हो गई है। पहले राजधानी में 1,053 रुपये में घरेलू एलपीजी सिलेंडर मिलता था।

Comments


bottom of page