Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

गोरीवाला में 33 केवी सब स्टेशन बन रहा है और जल्द ही सब स्टेशन का काम पूरा हो जाएगा।


बिजली और जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि सिरसा शहर और गोरीवाला में 33 केवी सब स्टेशन बन रहा है और जल्द ही सब स्टेशन का काम पूरा हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल जल्द ही इन दोनों सब स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने अभय चौटाला और राहुल गांधी की यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि अभय चौटाला की परिवर्तन यात्रा का कोई असर नहीं देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी और देवीलाल की यात्रा के बाद यात्राओं का कोई असर नहीं पड़ता दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा की चर्चा तो फिर भी थी उनके साथ कई सांसद और नेता चल रहे थे लेकिन अभय चौटाला की यात्रा का कही पर भी कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है।


चौटाला ने कहा कि हरियाणा के रोहतक जिला में हाई टेक जेल बन रही है। रोहतक की हाई तक जेल में 50 जेमर लगेंगे। खूंखार अपराधियों के लिए रोहतक में हाईटेक जेल बन रही है । जेल में सुरक्षा के आधुनिक इंतजाम होंगे । हाई सिक्योरिटी जेल में 3 टायर सुरक्षा व्यवस्था होगी। हरियाणा सरकार रोहतक में हाईटेक जेल बनवा रही है. इस जेल में सुरक्षा इंतजाम ऐसे होंगे कि परिंदा भी पर ना मार सके. खूंखार अपराधियों के लिए विशेष इंतजाम किये जायेंगे. जेल में मोबाइल का इस्तेमाल लगभग असंभव हो जायेगा. सुरक्षा के लिए अलग फोर्स होगी. इस जेल में CRPF , ISBT , हरियाणा पुलिस के जवान तैनात रहेंगे । खूंखार कैदियों को गुरुग्राम की हाई प्रोफाइल जेल में रखेंगे।














Comments


bottom of page