Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

घरेलू क्लेश के चलते उजड़ा परिवार, एक साथ छोड़ी पति-पत्नी ने दुनिया


रईया

पति-पत्नी ने घरेलू विवाद के चलते गत रात्रि ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। उनकी पहचान पति सुलेमान व उसकी पत्नी चसमा खान हाल निवासी नजदीक दाना मंडी झुग्गियां के रूप में हुई।

मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि गत रात्रि उनका आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। हमने उनको समझा कर घर बैठा दिया। कुछ समय बाद हमें सूचना मिली कि दोनों ने ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली है। रेलवे पुलिस ब्यास ने शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Comentarios


bottom of page