Breaking News
top of page

घर पर बनाना चाहें रूह अफजा तो तरीका बहुत आसान


रूह अफजा या रोज सिरप बाजार में तो मिलता है. अगर आप इसे घर पर बनाना चाहें तो तरीका बहुत आसान है. शक्कर, पानी और टाट्रिक एसिड से इसे घर बनाया जा सकता है.

आवश्यक सामग्री 1 1/2 कप पानी

4 कप शक्कर

1/2 टीस्पून टाट्रिक (सिट्रिक एसिड)/ 1 टेबलस्पून नींबू का रस

1/4 टीस्पून नमक

1 कप गर्म पानी

1 टीस्पून रेड फूड कलर

2 टीस्पून रोज वॉटर

1/4 टीस्पून केवड़ा वॉटर


विधि

- रूह अफजा (Rooh Afza) बनाने के लिए एक बर्तन में पानी डालकर मीडियम आंच पर रखें. - इसमें शक्कर, टाट्रिक एसिड और नमक डालें, चलाते हुए पकाएं. - इसे तब तक चलाते रहना है जब तक शक्कर घुल नहीं जाती. - शक्कर घुलने के बाद पानी में उबाल आने का इंतजार करें. - 6 मिनट तक उबलने के बाद रूह अफ्जा की चाशनी तैयार हो जाती है. - अब चाशनी में थोड़ा-थोड़ा करके गर्म पानी डालते जाएं और मिलाते जाएं. (ऐसा करने से चाशनी में उबलनी बंद हो जाएगी.) - अब इसमें दो कप बची हुई शक्कर डालकर मिला लें. - शक्कर घुलने तक इसे हिलाते हुए पकाएं. - फिर इसमें लाल रंग डालकर मिला लें. - इसके बाद रोज और केवड़ा वॉटर डालकर मिला लें. - चलाते जाएं और आंच बंद कर दें. ठंडा होने के बाद इसे एक कांच की बॉटल में भरकर स्टोर कर लें. - तैयार है रूह अफजा. इससे जब मनचाहे ड्रिंक्स बनाएं और पिएं.

Bình luận

Đã xếp hạng 0/5 sao.
Chưa có xếp hạng

Thêm điểm xếp hạng

NEWS TEAM LIVE

Subscribe Form

Thanks for submitting!

Vickey sirswal 8950062155 Sandeep Kumar 9872914246

Mandi Dabwali, Haryana, India

©2022-2024 by www.newsteamlive.in reserved all copyrights

bottom of page