घर में खेल रहे मासूम बच्चो की पानी की डिग्गी में डूबने से मौत
- News Team Live
- Jun 7, 2023
- 1 min read
डबवाली में निकटवर्ती पंजाब एरिया में हुई घटना
डबवाली।
शहर की कबीर बस्ती में मंगलवार की दोपहर अपने घर में खेल रहे 2 भाईयों की पानी की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने उन्हें डबवाली के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां जांच उपरांत चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान 9 वर्षीय वंश व 5 वर्षीय कार्तिक पुत्र ताराचंद के तौर पर हुई है। घटना के बाद में हरियाणा और पंजाब दो राज्यों की कबीर बस्ती मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है।

मृतकों के मजदूर पिता तारा चंद पुत्र राधेश्याम ने बताया कि दोपहर में वह कमरे में पत्नी पूजा व बेटा 7 वर्षीय कुनाल सो रहे थे। इस दौरान उनके बच्चे आंगन में खेल रहे थे और घर में बनी पानी की डिग्गी में गिर गए। पड़ोसियों की लड़की ने बच्चों के गिरने की बात हमारे घर आकर बताई उसके बाद दोनों बेटों को डिग्गी से निकाला और सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। इस संबंध में किलियांवाली पुलिस चौकी प्रभारी इकबाल सिंह ने बताया कि मृतकों के पिता के बयानों के आधार पर इत्तफाकिया कार्रवाई की गई है। उनके तीन बेटे थे। जिनमें दो भाइयों की घर की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
Comments