रोहतक:
जिले के गांव भैणी भैरव में घुटनों के बल चलने वाली 14 महीने की बच्ची की पानी की बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। हादसा उस दौरान हुआ जब मासूम परी अपनी दो बहनों के साथ घर पर अकेली थी। बच्ची के पिता और माता काम के लिए घर से बाहर गए हुए थे। मासूम बच्ची घुटनों के बल चलकर बाथरूम में चली गई और वहां रखी हुई पानी से भरी बाल्टी में गिर गई। पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई।
माता-पिता की गैर मौजूदगी में बहनों के साथ अकेली थी मासूम
अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्ची बाथरूम में जाकर पानी की बाल्टी में खेल रही होगी। इसी दौरान वह सिर के बल पानी की बाल्टी में गिर गई होगी। बाल्टी में गिरकर वह खुद को संभाल नहीं पाई होगी। मृतक बच्ची के पिता सौरभ ने बताया कि वह काम के लिए महम गया हुआ था। इसी बीच उनकी पत्नी को घर से बाहर जाना पड़ गया। इस दौरान यह हादसा हो गया। घर पहुंच कर देखा तो बच्ची परी बाल्टी में डूबी हुई थी। पानी से निकालकर परी को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Comments