खन्ना
थाना सिटी खन्ना पुलिस ने चाइना डोर बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को 32 गट्टू चाइना डोर सहित गिरफ्तार किया है। ए.एस.आई. सुराजदीन ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ ललहेड़ी चौक खन्ना में मौजूद थे तो उन्हें सूचना मिली कि गांव गोसलां निवासी जतिंदर सिंह, जो सस्ते दाम पर चाइना डोर खरीदता है और महंगे दाम बेचता है। आरोपी प्रोफैसर कालोनी में चाइना डोर बेचने के लिए ललहेड़ी रोड पर ग्राहकों को डोर बेचने का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने तुरंत रेड करते हुए आरोपी जितेंद्र सिंह को 32 गट्टू चाइना डोर के साथ गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
Comments