कैथल
कैथल जिले में चोरियों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। जब पुलिस एक चोरी के मामले को सुलझाती है तो चोर उससे अगले दिन ही नई वारदात को अंजाम दे देते हैं। जहां जिले के सीवन थाने के अधीन पड़ने वाले गांव रसूलपुर में देर रात चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया जिस बीच चोर घर के दरवाजे काटकर अंदर घुसे और घर से 5 तोले के करीब सोना व चांदी तथा 6 हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गए।
बताया जा रहा है कि घर के सभी सदस्य एक दिन पहले मत्था टेकने के लिए कहीं बाहर गए हुए थे जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है। जब घर के सदस्य घर आए तो उन्होंने देखा कि घर के दरवाजे टूटे हुए थे तथा चोर लाखों रुपए के गहने व नगदी लेकर फरार हो गए थे।
एसएचओ राम कुमार का कहना है कि उन्हें गांव रसूलपुर में चोरी की घटना की सूचना फोन पर मिली थी जिस संबंध में उन्होंने मौके पर पुलिस कर्मचारी भेजा। फिलहाल पुलिस ने मौके पर जाकर जांच शुरु कर दी है।
Comentarios