सिरसा
पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के नेतृत्व में आज जिला भर में चलाए गए सर्च अभियान के दौरान पुलिस टीम ने गांव चौटाला में छोटू भाट के घर दबिश दी। पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान छोटू भाट के घर से विभिन्न मोबाइल कंपनियों के तीन संदिग्ध सिम बरामद किए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए डबवाली के डीएसपी कुलदीप सिंह बेनीवाल ने बताया कि बरामद किए गए सिमों में से दो सिम एयरटेल जबकि एक सिम बीएसएनल कंपनी का है। उन्होंने बताया कि छोटू भाट अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है तथा अनेक अपराधिक तथा गैर कानूनी ध॔धो में उसकी संलिप्ता रही है, इसलिए पुलिस इस मामले को पूरी गंभीरता से ले रही है। डीएसपी कुलदीप सिंह बेनीवाल ने बताया कि इस संबंध में पुलिस द्वारा एक रपट दर्ज की गई है तथा बरामद किए गए तीनों सिमों की साइबर सेल के सहयोग से जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डीएसपी कुलदीप सिंह बेनीवाल ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान उनका घर का कोई सदस्य है मौजूद नहीं था, इसलिए आम लोगों की मौजूदगी में घर की तलाशी ली गई थी तथा घर के लोगों को नोटिस के माध्यम से जांच में शामिल होने को कहा गया है। गौरतलब है कि आज जिला पुलिस की 20 टीमों ने जिला के विभिन्न क्षेत्रों में अपराधिक तथा गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के घरों पर दस्तक देकर सर्च अभियान चलाया गया था। इसी सर्च अभियान के दौरान गांव चौटाला में स्थित छोटू भाट के घर पर हुई तलाशी के दौरान पुलिस टीम को तीन सिम मिले हैं। पुलिस ने उक्त तीनों सिम को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Comentarios