Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

चौटाला में लंपी रोग से सैंकड़ों गौवंश की मौत, दुर्गंध से ग्रामीण परेशान


चौटाला गांव में लंपी स्किन वायरस से सेंकडो़ गोवंश की मृत्यु हो चुकी है। मृत मवेशियों को खुले में ही फेंक दिया जाता है। यह एक संक्रामक रोग है गांव की हड्डा रोड़ी के नजदीक गौशाला है। इन मृत मवेशियों के खुले में फेंके जाने कारण गांव में भयानक रूप से वायरस फैल रहा है। इसके साथ साथ पिछले 2 दिनों से गांव में सांस ले पाना भी मुश्किल हो गया है। गत दिनों गांव में बीडीयो को बुलाया गया था लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं किया गया है।

किसान नेता राकेश फगोडि़या ने स्थानीय प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तत्काल मृत मवेशियों का समाधान नहीं किया गया तो इन मवेशियों को चौटाला डबवाली नेशनल हाईवे पर डालकर सड़क जाम करेंगे और इलाके का किसान नौजवान उग्र आंदोलन करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी और राज्य सरकार को इस वायरस की रोकथाम के लिए धरातल पर ठोस प्रयास करने चाहिए हालात यह बने हुए हैं कि चौटाला गांव के पशु चिकित्सालय में सथाई रूप से कोई डॉक्टर नहीं है आगामी दिनों में जनता को साथ लेकर कड़ा संघर्ष करेंगे।


Comments


bottom of page