Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

चौधरी देवीलाल जयंती के उपलक्ष्य में लगा नेत्र जांच शिविर ,400 नेत्र रोगियों की हुई जांच


जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ के सुपर स्पेशलिस्टि हॉस्पिटल की

ओर से रविवार को गांव खारियां के डेरा बाबा मूंगानाथ पर निशुल्क नेत्र

जांच शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी

देवीलाल की 106वीं जयंती के उपलक्ष्य में लगाया गया था। शिविर के सिलसिले

में अस्पताल के सीईओ सुखविंद्र सिंह ने बताया कि शिविर का शुभारंभ बाबा

मूंगानाथ डेरा के महंत बाबा दलीप नाथ ने किया। शिविर के दौरान नेत्र रोग

विशेषज्ञ डॉ. ईश गुप्ता ने अपने सहयोगियों अमित व गीता के सहयोग से करीब

400 नेत्र रोगियों की जांच की। इस दौरान नेत्र रोगियों को डॉ. गुप्ता ने

बताया कि नेत्र शरीर का सबसे संवेदनशील भाग होते हैं और इनकी देखभाल भी

बेहद संवेदनशीलता से करनी चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने मौके पर उपस्थित

नेत्र रोगियों के नेत्रों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाएं व जरूरतमंदों


को चश्मे वितरित किए। साथ ही कुछ ऐसे नेत्र रोगियों का चयन किया गया

जिनका ऑप्रेशन किया जाना है। इन रोगियों का ऑप्रेशन भी संस्थान की ओर से

निशुल्क किया जाएगा। शिविर के दौरान रामकुमार नैन, सुभाष नैन, धर्मवीर

नैन, आत्माराम नंबरदार, प्रेम चावला, ओमप्रकाश नंबरदार, सुरेंद्र,

मुंशीराम, अमरचंद छिंपा, मास्टर संतलाल, डॉ. रोहताश भादू, डॉ. ओमप्रकाश

चक्कां भी मौजूद थे।

Comments


bottom of page