हरियाणा के फरीदाबाद में एक छात्रा का कथित तौर पर उत्पीड़न करने और उसकी 'आपत्तिजनक' तस्वीरें एवं वीडियो इंटरनेट पर साझा करने के आरोप में एक स्कूली छात्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फरीदाबाद पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। फरीदाबाद स्थित निजी स्कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि आरोपी छात्र को संस्थान से निकाल दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, कक्षा 11 की 16 वर्षीय छात्रा ने पुलिस में एक शिकायत देकर आरोप लगाया है कि छात्र ने दबाव बनाकर उसकी 'आपत्तिजनक' तस्वीरें और वीडियो बना ली और फिर उसे ब्लैकमेल करने लगा। मामले में शुक्रवार को आदर्श नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि आरोपी छात्र फरार है और उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा।
Opmerkingen