हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर महिला जूनियर कोच द्वारा छेड़छाड़ के आरोपों के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बड़ा बयान आया है। सीएम खट्टर ने संदीप सिंह का बचाव करते हुए कहा कि आरोप लगाने से कोई दोषी सिद्ध नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। मनोहर लाल ने कहा कि जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। खेल विभाग छोड़ने पर भी बोले खेल मंत्री, बोले- सरकार चाहती है निष्पक्ष जांच हो
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संदीप सिंह को लेकर पूछे गए एक सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महिला कोच के आरोपों के बाद संदीप सिंह से खेल विभाग वापस ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि इस मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से हो। इस बात को ध्यान में रखते हुए ही संदीप सिंह ने अपना खेल विभाग छोड़ दिया है। मनोहर लाल ने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस के साथ ही हरियाणा पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर ही कार्रवाई होगी। बता दें कि महिला कोच के आरोपों के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने संदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था। एफआईआर दर्ज होने के बाद संदीप सिंह ने अपना खेल विभाग भी छोड़कर मुख्यमंत्री को सौंप दिया है। इस मामले में कार्रवाई की मांग लेकर महिला कोच ने गृह मंत्री अनिल विज से भी मुलाकात की थी।
इसके बाद खेल मंत्री ने महिला कोच को किसी डॉक्यूमेंट के बहाने से अपने घर में बुलाया। महिला कोच ने बताया कि उस समय संदीप सिंह अपने ऑफिस में बैठने नहीं चाहते थे, क्योंकि वहां कैमरे लगे हुए हैं। इसलिए मंत्री उसे एक अलग केबिन में लेकर गए और वहां उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। महिला कोच ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने मेरे पैर पर हाथ रखा और कहा कि तुम मुझे खुश रखो, मैं तुम्हे खुश रखूंगा। इस दौरान खेल मंत्री ने कोच के साथ बदतमीजी की। संदीप सिंह ने कहा कि कई खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने कई खिलाड़ियों को ऊपर लेवल तक पहुंचाया है।
Yorumlar