कैथल
पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि जनवरी से पहले पंतायती चुनाव करवा दिए जाएंगे, जिसे लेकर सरकार ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि बीसीए को मिले आरक्षण का खाका तैयार किया गया है, जिसको 30 सितंबर तक ऑब्जेक्शन आने के बाद रिपोर्ट कमीशन को भेज दी जाएगी और उसके बाद कमीशन जल्द ही चुनाव की तारीख का ऐलान कर देंगे।
बता दें कि आज कैथल में ताऊ देवीलाल पार्क में उनकी 109 वी जयंती पर सवा 11 फुट की मूर्ति का अनावरण किया गया। जिसके बाद उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व डॉ अजय चौटाला, पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली समेत तमाम नेता गण आरकेएम पैलेस में पहुंचे थे।
इस दौरान देवेंद्र बलली से पंचायत चुनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेजेपी दोनों पार्टियों ने अपने-अपने संगठन और कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले लिया है और कुछ ही दिन में दोनों पार्टियों के शीर्ष नेता बैठकर फैसला किया जाएगा कि पंचायती चुनाव अपने-अपने सिंबल पर लड़ाया जाएगा या फिर गठबंधन करके प्रत्याशियों को मैदान में उतारा जाएगा।
Comentarios