Breaking News
top of page

जनस्वास्थ्य विभाग डबवाली शहर में जल्द बिछाए पेयजल पाइप :अमित सिहाग

Writer: News Team LiveNews Team Live

हल्का

डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सरकार द्वारा मंजूर की गई 29 करोड़ की परियोजना के तहत गलियों में पाइप डालने को कहा है।

सिहाग ने कहा कि डबवाली की पेयजल व सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 29 करोड़ की परियोजना सरकार द्वारा मंजूर की गई थी, जिसके तहत शहर में करीब 40 किलोमीटर लंबी पीने के पानी के लिए डीआई पाइप डाली जानी है और उसके टेंडर भी हो चुके हैं।विधायक ने कहा कि इसके लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कहा है कि प्राथमिकता पर उन गलियों में पाइप डाली जाए जिन गलियों को पुनः निर्माण के लिए उखाड़ा हुआ है और बनाने के लिए टेंडर हो चुका है। उन्होंने कहा कि ऐसा होने से उन गलियों के निवासियों को बरसाती मौसम में गलियों में खड़े होने वाले पानी से निजात मिलेगी और नई पाइप डालने के लिए पुनः गली को उखाड़ना नही पड़ेगा।

सिहाग ने विभाग के अधिकारियों को शिव नगर के आईपीएस सिस्टम के काम को जल्द पूरा करने को कहा है ताकि उस क्षेत्र में सीवरेज की समस्या ठीक हो सके। उन्होंने कहा कि डबवाली शहर में कबीर बस्ती, सुंदर नगर, इंदिरा नगर, जंभेश्वर नगर, प्रेम नगर, गोगामेडी, रविदास नगर, शिव नगर आदि कई अनअप्रूव्ड कॉलोनियां हैं जिनके अनअप्रूव्ड होने के चलते वहां के निवासियों को सीवरेज और पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सिहाग ने कहा कि वह इन कॉलोनियों को अप्रूव्ड कराने के लिए सरकार से लगातार पत्राचार कर रहे हैं और आने वाले विधानसभा सत्र में भी इसके लिए आवाज बुलंद करेंगे ताकि वहां के निवासियों को पीने के पानी, सीवरेज आदि की सहूलियत मिल सके।

सिहाग ने कहा कि प्रशासन द्वारा इंप्रूवमेंट ट्रस्ट पार्क, महाराणा प्रताप कॉलेज के समीप बनने वाले बूस्टिंग स्टेशन व कोर्ट कॉम्प्लेक्स में बने बूस्टिंग स्टेशन में क्लियर वाटर टैंक के निर्माण व चारदीवारी की शुरुआती प्रक्रिया शुरू कर दी है इसके लिए वह शासन व प्रशासन के आभारी हैं और उम्मीद करते हैं कि प्रशासन बिना विलंब किए इनका निर्माण पूर्ण करेगा जिससे डबवाली वासियों को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी।


सिहाग द्वारा विभाग को प्राथमिकता पर पीने की पाइप डालने के लिए गलियों की भेजी गई सूची:

1. विजय क्रांति वाली गली वार्ड नंबर 18

2.बलराज से गोवर्धन तक गली वार्ड नंबर 18 हर्ष नगर

3. जीतराम से राजपाल के घर तक गली हर्ष नगर वार्ड नंबर 18

4. वाटर वर्क्स से राजपाल के घर तक गली हर्ष नगर वार्ड नंबर 18

5. सिरसा रोड से वाटर वर्क्स तक गली हर्ष नगर वार्ड नंबर 18

6. राजपाल से गोवर्धन के घर तक गली हर्ष नगर वार्ड नंबर 18

7.बॉबी से जगराज के घर तक गली मनसा दास के डेरे के पीछे वार्ड नंबर 20

7. मक्खन डेरी वाली गली वार्ड नंबर 20

8. चंचल कंबोज वाली गली चौहान नगर वार्ड नंबर 20

9. बलदेव मिस्त्री वाली गली चौहान नगर वार्ड नंबर 20

10.नाम चर्चा वाली गली।

11. नाम चर्चा गली के पास वाली गली।

12. गुरु तेग बहादुर नगर गली नंबर 1, 3 और 5 गली।

13. सुभाष अरोड़ा वाली गली।

14. चुघ ठेकेदार वाली गली।

15. सिटी हाई स्कूल वाली और साथ वाली दो गालियां।

16. राजीव गोयल से ओम प्रकाश के घर तक गली।

17. गणेश राजपूत वाली गली।

इसके साथ ही सिहाग ने विभागीय अधिकारियों को कहा है कि इन गलियों के ईलावा बची बाकी सभी गलियां, जिनके टेंडर हो चुके हैं और उनका पुण: निर्माण होना है, उनमें भी प्राथमिकता से पाइप डालने का काम किया जाए।

ความคิดเห็น

ได้รับ 0 เต็ม 5 ดาว
ยังไม่มีการให้คะแนน

ให้คะแนน

NEWS TEAM LIVE

Subscribe Form

Thanks for submitting!

Vickey sirswal 8950062155 Sandeep Kumar 9872914246

Mandi Dabwali, Haryana, India

©2022-2024 by www.newsteamlive.in reserved all copyrights

bottom of page