Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

जमीन के विवाद में भाई ने भाई पर चलाई गोली


बठिडा

जिले के गांव ढ़डे में जमीन ेक विवाद को लेकर एक भाई ने अपने ही भाई को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। थाना बालियांवाली पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित भाई के खिलाफ इरादा-ए-हत्या और असला एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को शिकायत देकर गुरतेज सिंह निवासी गांव ढ़ड़े ने बताया कि उसका अपने सगे भाई बलतेज सिंह के साथ पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते बीती 20 अगस्त को उसके भाई बलतेज सिंह ने उसे जान से मार देने की नीयत से उस पर रिवाल्वर से फायरिग कर दी। गोली उसकी बाई टांग में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्वजनों ने उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया।





Comentários


bottom of page