शहर में घूम रहे बेसहारा पशुओं से निजात मिलने की आस बढ़ गई है। जिसे लेकर मंगलवार को नंदीशाला के
प्रधान के नेतृत्व में सदस्यों ने एसडीएम से मुलाकात कर जमीन नंदीशाला के नाम ट्रांसफर करने और शहर के आवारा पशु पकड़कर नंदी शाला पहुंचाने की मांग उठाई है। डबवाली नंदीशाला प्रधान विनोद सचदेवा, पूर्व प्रधान विनोद बांसल, फाउन्डर सदस्यों, गुरचरण नंबरदार, गुरदित एडवोकेट, समाजसेवी वासदेव मेहता, विजय कुमार गुप्ता, सुभाष गुप्ता व अन्य सदस्यों ने एसडीएम अभय जांगड़ा को ज्ञापन सौंपकर कहा कि शहर में बेसहारा पशुओं की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है जो एक चिंता का विषय है।शहरवासी भी इन बेसहारा गोवंश से परेशान है। इसके बाद एसडीएम अभय सिंह ने मौके पर मौजूद ईओ नगर परिषद सुरेंद्र कुमार को पशुओं को नंदीशाला भिजवाने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा नंंदीशाला के प्रधान विनोद सचदेवा व पूर्व प्रधान विनोद बांसल ने नंदीशाला की जमीन नंदीशाला के नाम ट्रांसफर करने के बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम एसडीएम अभय सिंह जांगड़ा को ज्ञापन भी दिया। इसमें बताया कि वर्ष 2017 में हरियाणा सरकार की कैटल फ्री मिशन के तहत शहर को बेसहारा गोवंश से मुक्त करने की योजना के अर्न्तगत प्रशासन द्वारा बन्द सेमनाला की जगह में बेसहारा गोधन को संभालने के लिए नन्दीशाला की स्थापना की गई थी। वर्ष 1987 में संलग्न पत्रक अनुसार चौधरी देवीलाल ने इस नाला की जगह को हमेशा के लिए वापस कर दिया था और जो सरकार की जगह थी उन्हें सरकार के नाम पर रख दिया था। इसके बाद नन्दीशाला ने अपने नाम पर लीज के लिए सरकार को लागू किया लेकिन अधिकारी यह कहकर की लिप्साड़ा नाला की जगह किसी को नहीं दे सकते, कोई सुनवाई व समाधान नहीं कर रहे हैं। सीएम से मांग उठाते हुए प्रशासन द्वारा उक्त जमीन नंदीशाला मंडी डबवाली के नाम किए जाने की मांग उठाई है।
Comments