जलालाबाद ।
जलालाबाद थाना सिटी पुलिस ने जमीन का इकरारनामा करके धोखे से 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्त्ता इंद्रो बाई पत्नी रोशन सिंह वासी कोटूवाला ने एक दरखास्त एस.एस.पी. फाजिल्का को दी थी कि मेजर सिंह पुत्र जगदीप सिंह वासी सिंघेवाला ने उससे जमीन बेचने का इकरारनामा करके दोखे से 10 लाख रुपए की ठगी मारी है, जिसकी चांज पड़ताल करने के पश्चात एस.एस.पी. फाजिल्का से थाने में अप्रूवल आने पर पुलिस ने मुदई इंद्रो बाई के बयानों के आधार पर मेजर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Comments