Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

जम्मूतवि एक्सप्रेस का अब डबवाली में होगा ठहराव, सांसद सुनीता दुग्गल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया


डबवाली

सिरसा लोकसभा सांसद क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने रविवार को डबवाली रेलवे स्टेशन से जम्मूतवि एक्सप्रेस का डबवाली ठहराव होने पर उसे हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा आदित्य देवीलाल, वरिष्ठï भाजपा नेता देव कुमार शर्मा, सुरेश मित्तल, विक्रम सिंह, रमेश शर्मा, होशियर सिंह, विजय कुमार, चंद्र शेखर शर्मा, राजीव कुमार सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

गौरतलब है कि लंबे समय से क्षेत्र वासियों की यह मांग थी कि जम्मूतवि एक्सप्रेस का डबवाली में ठहराव करवाया जाए। सांसद सुनीता दुग्गल के अथक प्रयासों से यह संभव हो पाया है। तत्पश्चात सांसद सुनीता दुग्गल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के 29 मई को ओढां प्रगति रैली को लेकर गांव लखुआना, गिदडख़ेड़ा व सुकेराखेड़ा में जनसभाओं को संबोधित किया और रैली में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वïान किया।

सांसद दुग्गल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार जनकल्याण को लेकर पूरे समर्पण भाव से काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल सबका साथ-सबका विकास की नीति पर चलते हुए प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। इस बात का अंदाजा ऐसे भी लगाया जा सकता है कि आज देश के दूसरे राज्य हरियाणा सरकार द्वारा लागू की जा रही योजनाओं का अनुसरण कर रहे हैं। उन्होंने आमजन से कहा कि आगामी 29 मई को ओढां की प्रगति रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिरसा जिला के लिए बड़ी घोषणाएं करेंगे, इसलिए अधिक से अधिक संख्या में रैली में पहुंच कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आज योजनाबद्ध ढंग से प्रदेश के हर हिस्से में विकास किया जा रहा है और जनता को इसका लाभ भी मिल रहा है।

Comments


bottom of page