डबवाली दिसम्बर 22 पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप-पुलिस अधीक्षक डबवाली राजेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व मे विभिन्न मामलों में वांछित/भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए प्रभारी गोल बाजार चौंकी ने एक पी.ओ को काबू करने में सफलता हासील की है ।
इस सम्बन्ध में महिल प्रभारी गोल बाजार चौंकी उप नि. राजकौर ने बताया कि पकड़े गये आरोपी की पहचान मनदीप सिंह उर्फ मनी पुत्र जसबीर सिंह वासी जवाहर नगर डबवाली के रुप में हुई है । आरोपी को मुकदमा न.617/2023 धारा 174 ए में गिरफतार किया गया है आरोपी इससे पहले अदालत से मुकदमा न.156/2022 धारा आर्मज एक्ट में पी.ओ. घोषित था । आरोपी को पेश अदालत किया जायेगा
Comments