फरीदकोट से लापता हुए जिम ट्रेनर का शव पुलिस ने नहर से बरामद कर लिया है। कोटकपुरा निवासी जय सिंह पुत्र सोहन सिंह का शव श्रीमुक्तसर साहिब के बरीवाला के नजदीक से नहर से बरामद हुआ है। 15 सितंबर को जय सिंह का बैग फरीदकोट शहर से होकर गुजरने वाली नहर की पटरी से बरामद हुआ था। तभी से आशंका जताई जा रही थी, जय सिंह आत्महत्या के इरादे से नहर में छलांग लगा दी है। हालांकि जय सिंह की मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगा। फरीदकोट पुलिस द्वारा परिजनों की मौजूदी में शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।
काफी समय से चल रहा था परेशान
परिवारिक सदस्यों के अनुसार जय सिंह पिछले कुछ समय से परेशान चल रहा था, परंतु उसे क्या परेशानी थी, इसके बारे में परिवार के सदस्यों को ज्यादा कुछ पता नहीं है। जय सिंह के बड़े भाई ने बताया कि उनका छोटा भाई वर्तमान समय में चंडीगढ़ में ट्रेनर का काम कर रहा था। 15 सितंबर को उसका फोन आया था कि वह कोटकपुरा घर आ रहा है। उन्होंने बताया कि जय सिंह का अपनी पत्नी से लगभग दस साल पहले तलाक हो चुका है। ऐसे में जय सिंह घर नहीं पहुंचा। जिस उसका बैग नहर के किनारे मिला।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने पर होगी असल कार्रवाई
फरीदकोट सिटी थाने के प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाई करवाई जा रही है, पोस्टमॉर्टम उपरांत शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया जाएगा। वहीं, अगर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कोई संदिग्ध बात सामने आई तो पुलिस मामले में केस दर्ज करेगी।
コメント