डबवाली
पंचायती चुनावों के लिए राजनीतिक दलों के नेता सक्रिय हो गए हैं व गांवों में बैठकों का दौर शुरु हो गया है। इनमें सबसे पहले इनेलो ने बाजी मारते हुए जिला परिषद के पांचों जोन के लिए उम्मीदवारों का पैनल भी बना लिया है। इसके लिए बाकायदा सभी जोनों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर उनकी राय भी ली गई है।
सोमवार को इनेलो के ब्लॉक डबवाली प्रधान विनोद अरोड़ा के साथ पूर्व विधायक डा. सीता राम, वरिष्ठ इनेलो नेता संदीप चौधरी, कुलदीप जम्मू, रामकृष्ण मुदलिया, मंदर सरां ओढ़ां, महेंद्र डुडी, अजनीश धारणिया व अन्य नेताओं ने मौजगढ़ स्थित एकांत फार्म हाऊस पर चार जोन के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इससे पहले रविवार को ओढ़ां में भी ओढ़ा जोन (जोन-21) के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। यह जानकारी देते हुए विनोद अरोड़ा ने बताया कि मौजगढ़ में हुई बैठक में देसूजोधा जोन (जोन-1), अबूबशहर जोन (जोन-2), चौटाला जोन (जोन-3), गोरीवाला
जोन (जोन-4) इस बैठक में करीब 400 कार्यकर्ता शामिल हुए। उन्होंने बताया कि जिला परिषद का जोन न. 1 व जोन न. 3 एससी उम्मीदवार के लिए आरक्षित हैं जबकि जोन न. 2 एससी महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित है। जोन न. 4 बीसी उम्मीदवार के लिए आरक्षित है जबकि जोन न. 21 जनरल कैटेगरी मे है। उन्होंने बताया कि बैठक में कार्यकर्ताओं से जिला परिषद के उम्मीदवारों के नामों को लेकर कार्यकर्ताओं से राय लेने के उपरांत सभी नामों बारे विस्तार से विचार विमर्श किया। इसके बाद डबवाली क्षेत्र के पांचों जोन के संभावित उम्मीदवारों का पैनल बनाकर इनेलो हाईकमान को भेज दिया गया है। अब जल्द ही इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला द्वारा जिला परिषद उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को चुनावों को लेकर बहुत उत्साह है। इनेलो द्वारा अपने चुनाव चिह्न चश्मे पर यह चुनाव लड़े जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि गांवों में अभी से इनेलो के पक्ष में हवा चल रही है और इनेलो उम्मीदवारों की जीत तय मानी जा रही है।
Comments