Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

-जिला में पीपीपी के माध्यम से स्वत: बने 1.20 लाख नये बीपीएल राशन कार्ड : उपायुक्त पार्थ गुप्ता


27 दिसंबर।

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकताओं में से एक है। हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले और लोगों के काम निर्धारित समय सीमा में पूरे हों, इसके लिए सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है। इसी कड़ी में बडागुढ़ा में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान लोगों की ओर से आई शिकायतों को संबंधित विभागों के अधिकारियों से विचार-विमर्श कर समय सीमा में समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं।

जन सुनवाई में आई 127 शिकायतें, उपायुक्त ने समाधान के दिए निर्देश :

बडागुढा में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम में उपायुक्त पार्थ गुप्ता के समक्ष 127 शिकायतें आई, जोकि बिजली, पीडब्ल्यूडी, डीएफसी, विकास एवं पंचायत सहित विभिन्न विभागों से थी। उपायुक्त ने आई शिकायतों पर संबंधित विभागों के अधिकारियों से विचार-विमर्श करते हुए समय सीमा में इनके समाधान के निर्देश दिए। आई शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजा गया है। उपायुक्त्त ने कहा कि सभी विभागों के इन शिकायतों के समाधान की स्टेटस रिपोर्ट ली जाएगी।

जिला में 1 लाख 20 हजार बने नये राशन कार्ड :


उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने राशन कार्ड के संबंध में आई शिकायतों के दौरान कहा कि जिला में एक लाख 20 हजार नये बीपीएल राशन कार्ड बने हैं। सभी राशन कार्ड परिवार पहचान पत्र में इंकम के आधार पर बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी पात्र व्यक्ति का राशन कार्ड गलत इंकम के कारण कट गया है या नहीं बना है, तो वह अपने नजदीकी सीएचसी या अटल सेवा केंद्र में इंकम की रि-वैरिफिकेशन के लिए आवेदन कर सकता है, जिससे उसका राशन कार्ड बन जाएगा।

जन सुनवाई कार्यक्रमों से लोगों से होता है जुड़ाव, आमजन को होती है सुविधा :

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि जन सुनवाई कार्यक्रम का उद्ेश्य लोगों की शिकायतों को नजदीक से जान व समझकर प्राथमिकता से समाधान करवाना है। इसके अलावा जन सुनवाई कार्यक्रम से लोगों को भी सुविधा होती है, उनका समय व धन दोनों की बचत होती है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को भी मोटिवेशन मिलता है।

ये अधिकारी रहे मौजूद :

इस अवसर पर एसडीएम उदय सिंह, बीडीपीओ राज सिंह, एलडीएम सुनील कुकरेजा, समाज कल्याण अधिकारी नरेश बतरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments


bottom of page