डबवाली
नेहरू युवा केंद्र सिरसा के तत्वावधान में युवा मण्डल विकास कार्यक्रम के तहत खण्ड डबवाली में युथ क्लब एसोसिएशन सिरसा व युवा क्लबों के पदाधिकारियों साथ एक बैठक का आयोजन गांव मट्टदादू के ग्रीन वैली कैंपस में किया गया इस बैठक की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी सिरसा नेहा कंवत ने की बैठक के दौरान डबवाली खंड के 10 क्लबों के 18 पदाधिकारीयों ने भाग लिया इस दौरान नेहा कावंत ने युवा क्लबों को स्वच्छता अभियान और हर घर तिरंगा मुहिम के बारे अवगत करवाया और क्लबों को आ रही समस्याएं सुनी और उनका हल करने का आश्वासन दिया इस मौके पर इंकलाब युवा क्लब मट्टदादू अध्यक्ष हरदीप सिंह मट्टदादू एवं सर्व सहायता सन्घ रामपुरा से राधेश्याम व मनदीप, शहीद भगतसिंह युथ क्लब गिदरखेडा से अमन मान व खुशदीप, डाः भीमराव अंबेडकर क्लब दारेवाला से रिछपाल मानव, सरोज मानव व महिंद्रा, एस के युवा क्लब चक चालू से अमरजीत, शहीद ऊधम सिंह युवा क्लब हैबूआना से राजनदीप, राजेश सुथार रताखेडा, कुलविंद्र अबूबशहर, राकेश सुथार रामगढ़, वीरेन्द्र चट्ठा गांवो के क्लब व एन.वाई.वी. रेनूबाला व दिनेश इत्यादि उपस्थित रहे ।
Comments