Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

' जिस पर केस चल रहा है वहीं मुख्यमंत्री बनने का सपने देख रहे', भूपेंद्र हुड्डा पर चल रहे ED मामले को लेकर बोले विज



' जिस पर केस चल रहा है वहीं मुख्यमंत्री बनने का सपने देख रहे', भूपेंद्र हुड्डा पर चल रहे ED मामले को लेकर बोले विज


हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने मेसर्स ईमार इंडिया लिमिटेड (EMAAR) और एमजीएफ डेवलपमेंट लिमिटेड सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में 834 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की है। ये संपत्ति गुरुग्राम और दिल्ली के 20 गांवों में है। कुछ संपत्तियों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा का भी नाम है। इस पर अनिल विज का बयान सामने आया है।  

अनिल विज ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ED मामले पर कहा कि यह बहुत बड़ा मामला है। इस आदमी का केस चल रहा है और वह मुख्यमंत्री बनने का सपने देख रहा है। इन्होंने किसानों को सेक्शन-4, सेक्शन-6 लगाकर रुलाया। किसान सस्ते में अपनी जमीन बेच देता था, बिल्डर माफिया इसे खरीद लेता था। यह बहुत बड़ा कांड है. इस मामले में भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मिले हुए हैं, कुछ अधिकारी भी मिले हुए हैं। इस दौरान विज ने कहा कि किसी भी हाल में हरियाणा की चाबी इनके पास नहीं जानी चाहिए। ये मामला पहले से चल रहा है लगातार कोर्ट में केस है। उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त एफआईआर दर्ज नहीं हुई, सीबीआई कोर्ट में केस चल रहा है। 

Comments


bottom of page