डबवाली।
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडी डबवाली के तीन छात्रों ने इस वर्ष जेईई मुख्य की प्रतिष्ठित परीक्षा पास करके इतिहास रच दिया है । विद्यालय के छात्र पारस बब्बर पुत्र श्री प्रीत सिंह बब्बर ने 91. 37 परसेंटाइल, जसप्रीत सिंह पुत्र श्री कुलदीप सिंह ने 77.69 परसेंटाइल, हिमांशु पुत्र श्री मोहनलाल ने 71.54 परसेंटाइल अंक प्राप्त करके शानदार उपलब्धि हासिल की है । अब ये छात्र जेईई एडवांस की परीक्षा देंगे । ज्ञात रहे कि जेईई की परीक्षा पास करके विद्यार्थी आईआईटी व अन्य प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिला लेते हैं । विद्यालय प्रधानाचार्य श्री लक्ष्मण दास जी ने फिजिक्स प्रवक्ता भीमराय, केमिस्ट्री प्रवक्ता पिंकी रानी, गणित प्रवक्ता निशा रानी को बधाई देते हुए इनके द्वारा विद्यार्थियों को करवाई गई मेहनत की भूरि-भूरि प्रशंसा की । इस अवसर पर एसएमसी प्रधान श्री संदीप सिंगला ने भी छात्रों व स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की उपलब्धियों की आगे भी दोहराई होती रहनी चाहिए। विद्यालय प्रिंसिपल ने आगामी कक्षाओं के विद्यार्थियों को भी इन विद्यार्थियों से प्रेरणा लेकर अभी से पूरी लगन व मेहनत के साथ पढ़ाई करने का आह्वान किया ताकि इसी प्रकार स्कूल के विद्यार्थी मेहनत करके उच्च शिक्षा हासिल कर सकें व अपने माता-पिता, विद्यालय व शहर का नाम रोशन कर सकें।
Comments