Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

जेजेपी - भाजपा के चेयरमैन पद के संयुक्त प्रत्याशी प्रवीण सोनी ने दाखिल किया नामांकन दाखिल

डबवाली निकाय चुनाव में चेयरमैन व सदस्यों के नामांकन दाखिल करने को लेकर शनिवार को नई अनाज मंडी में स्तिथ जेजेपी कार्यालय में कार्येकर्ताओ की एक बैठक आयोजित की गई , इस बैठक को जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने संबोधित किया। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए पार्टी प्रवक्ता रणदीप मटदादू ने बताया कि इस मौके पर उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कार्येकर्ताओं को चुनावों से सम्बंधित उचित दिशानिर्देश दिए। उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी की जनहितकारी नीतियों व विकास की सोच के साथ आमजन के बीच जाने का काम करेंगे। उन्होंने सभी कार्येकर्ताओ को कहा कि वें सब पूरी मेहनत से जुट जाएं और पार्टी की विकास व जनहितैषी नीतियों का प्रचार प्रसार कर प्रत्याशियों की जीत सुनश्चित करवाएं ताकि शहर का अधिक से अधिक विकास हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला प्रदेश के समूल विकास के लिए

कृतसंकल्प हैं और इसी कड़ी में डबवाली विधानसभा क्षेत्र के विकास को मुख्य रूप से तरजीह दी जा रही है।उन्होंने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने पूरे हरियाणा को देश में विकास के क्षेत्र में मॉडल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया हुआ है और इसी दृष्टि से पूरे हरियाणा में तेजी से विकास कार्यों को करवाया जा रहा है। विकास की इस पगडंडी पर दौड़ते हुए उनके गृहजिले सिरसा के उपमंडल डबवाली के समग्र विकास को भी उन्होंने अपनी प्राथमिकता बनाया हुआ है। उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की नीतियों पर आधारित राजनीतिक दल है जिसका मुख्य ध्येय गरीबों, किसानों, मजदूरों, व्यापारियों सहित तमाम वर्गों के हितों की रक्षा करना है और आज जेजेपी पार्टी अपने उद्देश्यों और लक्ष्यों को सही मायने में पूरा कर रही है।चौटाला ने कहा कि जेजेपी कार्यकर्ता से कर्मठ कार्यकर्ता किसी भी संगठन के पास नही है और कार्यकर्ता की इसी कर्मठता के कारण पार्टी का सांगठनिक ढांचा अपनी मजबूती से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि जेजेपी का हर एक कार्यकर्ता चौबीस कैरेट सोने की तरह है। और सरकार बनाने में कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रहती है , क्योकि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी होते है। इस मौके पर भाजपा नेता बलदेव सिंह मांगेआना ने कहा कि डबवाली की नगरपरिषद में पूर्व में काबिज रहे कॉंग्रेस पार्षदों ने कमीशनखोरी व भ्रष्टाचार की सारी सीमा लांघ दी थी और वे पार्षदों की भूमिका न निभाकर सिर्फ ठेकेदारी तक सीमित रहकर जनता की कमाई का दुरूपयोग करते दिखाई दिए थे। उन्होंने कहा कि अब सयुंक्त छोटी सरकार बनने के बाद इस पर अंकुश लगाकर आमजन को विकास की सौगात दी जाएगी।

विजय वधवा ने कहा कि जेजेपी - बीजेपी मिलकर पूरे जोश के साथ सयुक्त प्रत्याशी प्रवीण सोनी के हक में प्रचार करेंगे और पार्टी की जनहितैषी नीतियों के बल पर जीत हासिल करवाएंगे। देवकुमार शर्मा ने कहा कि बीजेपी के सभी स्थानीय कार्येकर्ता व पदाधिकारी सयुक्त प्रत्याशी के हक में जी जान से मेहनत कर उनको जीत की और अग्रसर करेंगे। नगर सुधार मंडल के पूर्व चेयरमैन रणवीर राणा ने कहा कि चाहे किसी भी पार्टी की सरकार हो लेकिन शहर के हित के लिए हमेशा बीजेपी व चौधरी देवीलाल के सिपाहियों ने मिलजुल कर सदैव कार्य किया है और अब तो गठबंधन के बाद जनहित में मजबूती से कार्य किया जाएगा। तदोपरांत उन्होंने जेजेपी - भाजपा के चेयरमैन पद के सयुक्त प्रत्याशी प्रवीण सोनी के अलावा जेजेपी समर्थित अन्य सदस्यों के नामकरण दाखिल करवाए। इस मौके पर जेजेपी जिलाध्यक्ष सर्वजीत मसीतां ने भी संबोधिदित किया। इस मौके पर शहरी अध्य्क्ष हरबंस भीटीवाला, युवा अध्यक्ष विपिन मोंगा , भाजपा नेता सतीश जग्गा , गौरव मोंगा , विजयंत शर्मा , अभिमन्यु कोछड़ , अमरनाथ बागड़ी , ललित बाँसल , आशीष शर्मा, विक्की वर्मा , अशोक बीकेओ , रमेश गोयल काला प्रधान , अशोक गुप्ता , राकेश शर्मा , सुखविंद्र सरां , मदन लाल गुप्ता , रोशन मोंगा , प्रवीण नाथा , अशोक गर्ग , विजय तायल , राजबहादुर सिंह , सुरेन्द्र छिन्दा , हरमेश सोनी , प्रेम बहल , विजय पटवारी , आत्मा राम , रतन लाल सेठी , जसवीर बैटरी वाले , कमल गर्ग , विजय धालीवाल , राकेश ज़िन्दल , विजय बाँसल काका , सुरेंद्र ग्रोवर , नरेश मामू , सतपाल चावला , जोगा सिंह , राकेश बच्ची , गुरलाल सिंह , विपिन गर्ग , ओम खरोड़ , गुरलाल मान , अरुण गर्ग , शालु इलेक्ट्रिक , तालिब पुहाल , अशोक कनवाडिया , राकेश धौलपुरिया , बूटा किंगरा , जगसीर बराड़ , जगजीत बराड़ , निशांत बहल , धन्ना सिंह , दयानन्द जलंधरा , कुलदीप किंगरा , रामकुमार डाबी , रवि सचदेवा , सिदार्थ शर्मा शिंटू , शुभम आरओ , साहिल सिंगला , सुमित छाबड़ा , यशपाल खत्री , सन्दीप शर्मा , अंकित कामरा , केशव गर्ग , जयभारत , कृष्णा पुहाल , शिमला देवी , बॉबी छाबड़ा , राजिंदर खुड़ियाँ , रानी देवी , सुमन सोनी , कंचन , मधु रानी , शाइना , रजनी , ममता बाल्मीकि , शबनम , अजय मावर , विक्रम सहित अन्य मौजूद थे। सभा में मंच का संचालन पर्वकता रणदीप सिंह मट्टदादु ने किया ।


Comments


bottom of page