Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

झगड़े से तंग आकर पत्नी को मौत के घाट उतार खुद भी लगाया फंदा


बड़ी गांव में प्रेम विवाह करने वाले एक युवक ने शादी के बाद झगड़े से तंग आकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद भी फंदा लगा जान दे दी। यू.पी. निवासी लोकेश (27) व सुनीता (42) ने प्रेम विवाह किया था। लोकेश अपनी पत्नी सुनीता के साथ पिछले 3 साल से बड़ी-शाहपुर रोड पर किराए पर रहता था।


दोनों मजदूरी करते थे। 15 अगस्त शाम के समय जब पड़ोसियों को उनके कमरे से बदबू आने लगी तो खिड़की खोल कर देखा तो दोनों मृतावस्था में दिखे जिसके बाद उन्होंने मकान मालिक गांधी नगर निवासी देवेंद्र को सूचना दी। देवेंद्र मौके पर पहुंचा और किसी तरह उनके कमरे का दरवाजा तुड़वाया तो सुनीता बैड पर मृतावस्था में पड़ी थी और लोकेश का शव पंखे पर फंदे से लटका हुआ था। देवेंद्र ने सूचना थाना बड़ी पुलिस में दी। सुनीता की गर्दन व नाक पर चोट के निशान हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि सुनीता व लोकेश का झगड़ा हुआ था जिसके बाद लोकेश ने पत्नी की पिटाई करने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी, फिर खुद को भी फंदा लगा लिया।


जांच अधिकारी सहायक उप-निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है। मकान मालिक के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतकों के स्वजनों को भी इसकी जानकारी दी गई है।

Comments


bottom of page