डबवाली:
डबवाली के वार्ड नंबर चार निवासी 42 वर्षीय नवनीत तनेजा उर्फ नीटा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव डूमवाली में पुलिस नाका के समीप मालवा बाइपास रोड पर मिला है। मृतक के पिता धुनी चंद तनेजा की शिकायत पर बठिंडा जिले की संगत थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
यह है मामला मृतक संगत मंडी स्थित एक पेट्रोल पंप पर मैनेजर के पद पर तैनात था। बताया जाता है कि मंगलवार रात करीब 12 बजे वह बाइक पर पेट्रोल पंप से घर के लिए रवाना हुआ था। बुधवार सुबह तक वह घर नहीं आया तो स्वजन उसकी तालाश में निकले। गांव डूमवाली में सेंचुरी सिटी सिनेमा के समीप उसका बाइक क्षतिग्रस्त हालत में मिला। स्वजन गांव डूमवाली में मालवा बाइपास रोड पर स्थित पुलिस नाका पर पहुंचे तो पता चला कि झाड़ियों में एक शव पड़ा है। नीटा का शव देखकर स्वजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। मृतक के तीन बेटियां हैं। पुलिस ने बठिंडा के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव उसके वारिसों को सौंप दिया।
----पहले हादसा, फिर शव को फेंका कहा जा रहा है कि सिनेमा के समीप देर रात को ट्रैक्टर तथा बाइक में भिड़ंत हुई थी। जिसमें बाइक चालक नीटा घायल हो गया था। बाद में आरोपित उसे मालवा बाइपास रोड पर झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर हादसे को अंजाम देने के बाद शव को खुर्दबुर्द करने के आरोप में अ
ज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Comments